May 17, 2023
BY: टाइम्स नाउ नवभारतवर्ल्ड का सबसे बड़ा फ़िल्म फेस्टिवल कान फ़िल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरू हो गया है।बॉलीवुड से कई हसीनाएं इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने जा रही हैं।
Credit: Instagram
उर्वशी रौतेला ने कान फ़िल्म फेस्टिवल में पिंक गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर एंट्री मारी।उर्वशी की खूबसूरती को देखकर सभी अपना दिल हार बैठे।
Credit: Instagram
उर्वशी के नेकलेस को देखकर हर कोई हैरान हो गया।उर्वशी गले में अजीबो गरीब तरह का नेकपीस पहने नजर आई साथ ही उनके ईयरिंग भी बेहद अलग थे।
Credit: Instagram
उर्वशी को देखकर हर कोई हैरान रह गया उर्वशी ने गले में दो छिपकली से बना नेकलेस पहना।फैंस कन्फ्यूज़ हो गए कि यह मगरमच्छ है या छिपकली ?
Credit: Instagram
उर्वशी ने पिंक कलर का फ़्लफ़ी गाउन पहना उर्वशी इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही है।
Credit: Instagram
उर्वशी का यह दूसरा कान फेस्टिवल है, पिछले साल उर्वशी ने कान फ़िल्म फेस्टिवल में वाइट गाउन पहना था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स