Jun 5, 2024

TV इंडस्ट्री का कच्चा-चिट्ठा खोल चुके हैं ये सितारे, बॉलीवुड से भी बुरे हैं हालात

ashna malik

कृष्णा मुखर्जी

​कृष्णा मुखर्जी ने बताया था कि 'शुभ शगुन' के सेट पर मेकर्स ने उनका शोषण किया था। उन्हें कमरे में बंद कर दिया था, साथ ही वक्त पर फीस भी नहीं दी थी।​

Credit: instagram

एरिका फर्नांडिस

​एरिका फर्नांडिस ने 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' को छोड़ते वक्त टीवी इंडस्ट्री का चिट्ठा खोला। उन्होंने बताया कि वक्त पर फीस नहीं दी जाती और जब शो नहीं चलता तो स्टार के सिर पर जिम्मेदारी डाल दी जाती है।​

Credit: instagram

राधिका मदान

एक्ट्रेस राधिका मदान ने बताया था कि टीवी शोज में 16 घंटे तक काम कराया जाता है, साथ ही मेकर्स की कोई क्रिएटिविटी शो में नहीं होती है।

Credit: instagram

सेहबान अजीम

सेहबान अजीम ने बताया था कि उन्हें उनके रंग के कारण टीवी इंडस्ट्री में रिजेक्शन झेलना पड़ा। कई शो हाथ लगने के बाद भी उन्हें मायूसी झेलनी पड़ी।

Credit: instagram

रिद्धिमा पंडित

रिद्धिमा पंडित ने भी टीवी इंडस्ट्री की पोल खोली थी। उन्होंने बताया था कि कई बार मेकर्स द्वारा कलाकारों से दुर्व्यवहार किया जाता है। रिद्धिमा ने बताया था कि उनकी मां अस्पताल में थीं, लेकिन मिन्नतें करने के बाद भी उन्हें जाने नहीं दिया गया था।

Credit: instagram

उर्फी जावेद

​उर्फी जावेद ने बताया था कि साइड एक्टर होने के कारण उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता था। एक्ट्रेस ने बताया कि मेकर्स ने उन्हें रुला दिया था।​

Credit: instagram

निया शर्मा

निया शर्मा ने बताया था कि टीवी सेट पर रोज काम करने के बाद भी कलाकारों की कोई इज्जत नहीं होती। उनके साथ बुरा बर्ताव होता है, साथ ही कई बार पैसे भी काट लिये जाते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: TV की इन शातिर बहुओं ने दांव-पेंच में की है PHD, हरकतें देख सास जोड़ती हैं दूर से हाथ

ऐसी और स्टोरीज देखें