ब्रेअकप के बाद भी प्यार को नहीं भुला पाईं टीवी एक्ट्रेस,एक्स को बनाया दोस्त

टाइम्स नाउ नवभारत

Jul 5, 2023

उर्फी जावेद-पारस कलनावत

इस लिस्ट में पहला नाम उर्फी जावेद और पारस का है। जानकारी के लिए बता दें की पारस और उर्फी दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था।

Credit: Instagram

रिद्धि डोगरा और राकेश बापट

रिद्धि डोगरा और राकेश बापट ने आपसी सहमति से तलाक लिया था, उसके बावजूद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं।

Credit: Instagram

करिश्मा तन्ना और पर्ल वी पुरी

नागिन 3 के सेट पर करिश्मा तन्ना और पर्ल वी पुरी ने एक दूसरे को डेट किया था। जब पर्ल पर लगे आरोप के दौरान करिश्मा ने उन्हें खूब सपोर्ट किया था।

Credit: Instagram

शिवांगी जोशी-मोहसिन खान

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से फेमस हुई शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी ब्रेकअप के बाद अच्छे दोस्त की तरह रहते हैं।

Credit: Instagram

आशा नेगी और रित्विक धनजानी

ब्रेकअप के बाद भी आशा नेगी और रित्विक धनजानी एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं।

Credit: Instagram

उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा

उर्वशी और अनुज ने 5 साल तक डेट करने के बाद भी दोस्ती बरकरार रखी।

Credit: Instagram

उर्वशी और अनुज ने 5 साल तक डेट करने के बाद भी दोस्ती बरकरार रखी।

हाल ही में चारु और राजीव का तलाक हुआ था। लेकिन अब दोनों काफी अच्छे दोस्त है, कई बार इन्हे साथ में कॉफी डेट पर देखा गया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: YRRKH5 TWIST : दिल पर पत्थररख अबीर को बिरला हाउस भेजेगी अक्षरा

ऐसी और स्टोरीज देखें