Aug 29, 2024

Upcoming Movie Release: सितंबर में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, होगी पैसों की बारिश

Poonam Shukla

इमरजेंसी

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Credit: instagram

देवरा

जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर की ये फिल्म 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Credit: instagram

युध्रा

सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की ये फिल्म 20 सितंबर 2024 को रिलीज होगी।

Credit: instagram

सेक्टर 36

ये फिल्म 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल नजर आएंगे।

Credit: instagram

द बकिंघम मर्डर्स

बकिंघम मर्डर्स में करीना कपूर, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 13 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली है।

Credit: instagram

थलवान

फिल्म 'थलवान' 10 सितंबर को सोनी लिव पर रिलीज की जाएगी। बता दें ये मलयालम फिल्म है।

Credit: instagram

कॉल मी बे

ये वेब सीरीज 6 सितंबर 2024 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं।

Credit: instagram

तनाव 2

'तनाव 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सुधीर मिश्रा नजर आने वाले हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: ​Trending Songs: रिपीट पर चल रहे हैं ये गाने, एक तो चढ़ चुका है फैंस की जुबान पर​