Apr 10, 2024
अक्की-ट्विंकल इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा था जब इनके बीच भी दरार आ गई थी।
Credit: Instagram/Movie-Posters
अक्की और प्रियंका के अफेयर की खबरों से ट्विंकल खन्ना काफी नाराज हो गई थीं। उनका पारा काफी चढ़ गया था, जिसके बाद उन्होंने अक्की को हिदायत तक दे डाली थी।
Credit: Instagram/Movie-Posters
ट्विंकल खन्ना की हिदायत के बाद भी देसी गर्ल और अक्की दूर नहीं हुए। ये दोनों लगातार फिल्में कर रहे थे।
Credit: Instagram/Movie-Posters
अक्की और देसी गर्ल के बीच नजदीकियां फिल्म अजनबी के दौरान शुरू हुई थीं और फिर ये बढ़ती ही चली गईं।
Credit: Instagram/Movie-Posters
प्रियंका और अक्षय की नजदीकियों से ट्विंकल खन्ना को फिल्म वक्त के दौरान काफी ज्यादा परेशानी होने लगी थी।
Credit: Instagram/Movie-Posters
खबरों की मानें तो ट्विंकल खन्ना फिल्म वक्त के सेट पर प्रियंका को थप्पड़ लगाने के लिए पहुंच गई थीं।
Credit: Instagram/Movie-Posters
बताया जाता है कि देसी गर्ल वक्त के सेट पर नहीं थीं, जिस कारण दोनों की लड़ाई होने से बच गई।
Credit: Instagram/Movie-Posters
ट्विंकल खन्ना की इस हरकत के बाद अक्षय कुमार ने अपने कदम पीछे खींच लिए और फिर प्रियंका से दूरियां बना लीं।
Credit: Instagram/Movie-Posters
Thanks For Reading!
Find out More