Rahul Sharma
Mar 23, 2023
टीवी धारावाहिक अनुपमा में इन दिनों अनुज-अनुपमा में तलाक दिखाया जा रहा है, जिस कारण इसकी टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है।
Credit: Instagram
म है किसी के प्यार में के मेकर्स ने अच्छी टीआरपी के लिए सई-विराट के लिए अलग कर दिया है।
Credit: Instagram
ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों अभि-अक्षु की जोड़ी भी अलग नजर आ रही है। इस कारण शो को जबरदस्त टीआरपी मिल रही है।
Credit: Instagram
ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने से पहले अच्छी टीआरपी के लिए मेकर्स ने नायरा-कार्तिक में भी तलाक करवाने की कोशिश की थी।
Credit: Instagram
टीवी शो इमली में दर्शकों को इमली और आर्यन की जोड़ी काफी पसंद है। मेकर्स ने शानदार टीआरपी के लिए आर्यन की शादी मालिनी से करा दी।
Credit: Instagram
उड़ारियां के मेकर्स ने टीआरपी में धमाका करने के लिए फतेह और जैस्मिन का अफेयर करवाया था।
Credit: Instagram
कुंडली भाग्य में प्राची और रणबीर को मेकर्स ने अलग कर दिया है। इन दोनों के अलग होने के वक्त शो की टीआरपी में उछाल आई थी।
Credit: Instagram
टीवी शो भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी और ऋषि की जोड़ी कई बार बनाई और तोड़ी गई है। मेकर्स ने ऐसा दर्शकों को लुभाने के लिए किया है।
Credit: Instagram
ये हैं मोहब्बतें के मेकर्स ने हाई टीआरपी के लिए इशिता-रमन को भी अलग कर दिया था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स