तलाक की वजह से इन शोज की TRP में आई उछाल, अब अनुपमा की बारी!!

Rahul Sharma

Mar 23, 2023

अनुपमा

टीवी धारावाहिक अनुपमा में इन दिनों अनुज-अनुपमा में तलाक दिखाया जा रहा है, जिस कारण इसकी टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है।

Credit: Instagram

गुम है किसी के प्यार में

म है किसी के प्यार में के मेकर्स ने अच्छी टीआरपी के लिए सई-विराट के लिए अलग कर दिया है।

Credit: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों अभि-अक्षु की जोड़ी भी अलग नजर आ रही है। इस कारण शो को जबरदस्त टीआरपी मिल रही है।

Credit: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने से पहले अच्छी टीआरपी के लिए मेकर्स ने नायरा-कार्तिक में भी तलाक करवाने की कोशिश की थी।

Credit: Instagram

इमली

टीवी शो इमली में दर्शकों को इमली और आर्यन की जोड़ी काफी पसंद है। मेकर्स ने शानदार टीआरपी के लिए आर्यन की शादी मालिनी से करा दी।

Credit: Instagram

उडारियां

उड़ारियां के मेकर्स ने टीआरपी में धमाका करने के लिए फतेह और जैस्मिन का अफेयर करवाया था।

Credit: Instagram

कुंडली भाग्य

कुंडली भाग्य में प्राची और रणबीर को मेकर्स ने अलग कर दिया है। इन दोनों के अलग होने के वक्त शो की टीआरपी में उछाल आई थी।

Credit: Instagram

भाग्य लक्ष्मी

टीवी शो भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी और ऋषि की जोड़ी कई बार बनाई और तोड़ी गई है। मेकर्स ने ऐसा दर्शकों को लुभाने के लिए किया है।

Credit: Instagram

ये है मोहब्बतें

ये हैं मोहब्बतें के मेकर्स ने हाई टीआरपी के लिए इशिता-रमन को भी अलग कर दिया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टीवी की संस्कारी बहू प्रीता हुईं बोल्ड, ब्लैक बिकिनी में लगीं बेब

ऐसी और स्टोरीज देखें