Aug 5, 2024

38 साल की उम्र में आग लगाती घूम रही ये TV हसीना, बैकलेस मैक्सी ड्रेस लगी अप्सरा

Rahul Sharma

कौन है ये हसीना

इंस्टाग्राम पर लाल रंग की मैक्सी ड्रेस में घूम रही इस हसीना की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस पीछे से समझ नहीं पा रहे कि ये हसीना कौन है?

Credit: Zoom-TV

मैक्सी ड्रेस में लगाती फिर रही है आग

ये अदाकारा मैक्सी ड्रेस में आग लगाती हुई घूम रही है, जिस कारण फैंस और भी इसका नाम जानने के लिए बेचैन हैं।

Credit: Zoom-TV

पतली कमर ने किया फैंस को घायल

मैक्सी ड्रेस में इस हसीना की पतली कमर साफ-साफ दिखाई दे रही है। फैंस को इस हसीना की पतली कमर घायल कर रही है।

Credit: Zoom-TV

कहीं मलाइका तो नहीं समझ रहे आप

कई सारे लोग इस हसीना को मलाइका अरोड़ा से कन्फ्यूज कर रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आप भी गलत हैं।

Credit: Zoom-TV

टीवी अदाकारा मौनी पीने निकलीं कॉफी

अगर आप सोच रहे हैं कि ये हसीना कौन है तो बता दें कि मौनी रॉय कॉफी पीने के लिए निकली थीं, जब मीडिया ने उन्हें अपने कैमरे में कैद किया।

Credit: Zoom-TV

हमेशा की तरह लगीं खूबसूरत

अदाकारा मौनी रॉय हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं। मौनी सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं।

Credit: Zoom-TV

मौनी ने दोस्त की साथ दिए पोज

मौनी रॉय ने मीडिया के लिए रुककर पोज दिए। इस वक्त उनके साथ उनकी दोस्त भी नजर आईं।

Credit: Zoom-TV

Thanks For Reading!

Next: ​Trending News: श्रद्धा कपूर का हुआ ब्रेकअप, करोड़ों में बिक रहा है कंगना रनौत का बंगला​