Aug 5, 2024
इंस्टाग्राम पर लाल रंग की मैक्सी ड्रेस में घूम रही इस हसीना की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस पीछे से समझ नहीं पा रहे कि ये हसीना कौन है?
Credit: Zoom-TV
ये अदाकारा मैक्सी ड्रेस में आग लगाती हुई घूम रही है, जिस कारण फैंस और भी इसका नाम जानने के लिए बेचैन हैं।
Credit: Zoom-TV
मैक्सी ड्रेस में इस हसीना की पतली कमर साफ-साफ दिखाई दे रही है। फैंस को इस हसीना की पतली कमर घायल कर रही है।
Credit: Zoom-TV
कई सारे लोग इस हसीना को मलाइका अरोड़ा से कन्फ्यूज कर रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आप भी गलत हैं।
Credit: Zoom-TV
अगर आप सोच रहे हैं कि ये हसीना कौन है तो बता दें कि मौनी रॉय कॉफी पीने के लिए निकली थीं, जब मीडिया ने उन्हें अपने कैमरे में कैद किया।
Credit: Zoom-TV
अदाकारा मौनी रॉय हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं। मौनी सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं।
Credit: Zoom-TV
मौनी रॉय ने मीडिया के लिए रुककर पोज दिए। इस वक्त उनके साथ उनकी दोस्त भी नजर आईं।
Credit: Zoom-TV
Thanks For Reading!
Find out More