Dec 7, 2023

TRP List 48th Week: अनुपमा को खा गया जेठालाल, GHKKPM के साथ इस शो को भी मिली बढ़त​

ashna malik

गुम है किसी के प्यार में

'गुम है किसी के प्यार में' को इस सप्ताह 2.5 रेटिंग हासिल हुई है। शो ने एक बार फिर से पहले नंबर पर जगह बनाई है।

Credit: instagram

इमली

'इमली' ने 2.0 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर जगह बनाई है। शो इन दिनों अच्छा परफॉर्म कर रहा है।

Credit: instagram

अनुपमा

'अनुपमा' को इस सप्ताह 1.9 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर जगह मिली।

Credit: instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 'अनुपमा' को कड़ी टक्कर दे रहा है। शो को इस सप्ताह 1.9 रेटिंग हासिल हुई है।

Credit: instagram

शिव शक्ति: तप त्याग तांडव

'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' ने इस सप्ताह 1.9 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर जगह बनाई है।

Credit: instagram

तेरी मेरी डोरियां

'तेरी मेरी डोरियां' ने 1.8 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर जगह बनाई है। बता दें कि उनके साथ-साथ 'परिणीति' को भी 1.8 रेटिंग मिली है।

Credit: instagram

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को इस सप्ताह 1.7 रेटिंग के साथ आठवें स्थान से काम चलाना पड़ा। बता दें कि इसके साथ-साथ 'पंड्या स्टोर' और 'बातें कुछ अनकही सी' भी 1.7 रेटिंग के साथ क्रमश: नौंवे और दसवें नंबर पर रहे।

Credit: instagram

YRKKH: टीवी से ब्रेक ले रहे हैं हर्षद

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2024 में अपना खाली बैंक अकाउंट भरेंगे ये स्टार्स, देंगे सुपरहिट फिल्में

ऐसी और स्टोरीज देखें