TRP List 42nd Week: 'अनुपमा' को कच्चा चबा गया 'गुम है...', BB17 ने दिखाई दबंगई

ashna malik

Oct 27, 2023

गुम है किसी के प्यार में

'गुम है किसी के प्यार में' ने एक बार फिर से 2.3 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर परचम लहराया है।

Credit: instagram

अनुपमा

रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' को 1.9 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर से काम चलाना पड़ा।

Credit: instagram

तेरी मेरी डोरियां

'तेरी मेरी डोरियां' इस सप्ताह 1.9 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर रहा। जल्द ही यह अनुपमा को टेकओवर कर सकता है।

Credit: instagram

बिग बॉस 17

सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' को इस हफ्ते 1.8 रेटिंग मिली है। शो चौथे नंबर पर दिखाई दिया।

Credit: instagram

इन शो को भी मिली 1.8 रेटिंग

पंड्या स्टोर और 'इमली' को भी इस सप्ताह 1.8 रेटिंग के साथ काम चलाना पड़ा। जहां पंड्या स्टोर पांचवे नंबर पर रहा तो वहीं इमली को छठे नंबर पर जगह मिली।

Credit: instagram

इन शोज को मिली 1.7 रेटिंग

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' 1.7 रेटिंग के साथ क्रमश: सातवें और आठवें नंबर पर रहे।

Credit: instagram

1.6 रेटिंग के हकदार बने ये शोज

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'बातें कुछ अनकही सी' को 1.6 रेटिंग के साथ क्रमश: नौंवे और दसवें स्थान पर जगह बनानी पड़ी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक फिल्म हिट होते ही इन स्टार्स के बदले तेवर, सातवें आसमान पर चढ़ा भाव

ऐसी और स्टोरीज देखें