Feb 1, 2024

TRP List 3rd Week: 'गुम है...' को कुचलकर आगे निकली अनुपमा, फीका पड़ा BB 17 का फिनाले​

ashna malik

अनुपमा

रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा ने फिर से पहले नंबर पर अपनी जगह कायम की है।

Credit: instagram

गुम है किसी के प्यार में

'गुम है किसी के प्यार में' ने 2.5 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर जगह बनाई।

Credit: instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2.3 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर दिखाई दिया।

Credit: instagram

बिग बॉस 17

बिग बॉस 17 फिनाले के बाद भी टीआरपी में खास कमाल नहीं दिखा पाया। 2.1 रेटिंग के साथ वह चौथे नंबर पर रहा।

Credit: instagram

झनक

'झनक' को 2.0 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर जगह मिली है।

Credit: instagram

इमली

इमली की रेटिंग भले ही 2.0 है। लेकिन रैंकिंग के मामले में शो छठे स्थान पर दिखाई दिया।

Credit: instagram

'पंड्या स्टोर', बातें कुछ अनकही सी, परिणीति और तारक मेहता का उल्टा चश्मा क्रमश: सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर रहा।

Credit: instagram

TV की इन बहुओं ने जीजा पर डाले डोरे

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक जैसा रोल कर फैंस का भेजा फ्राई कर देते हैं ये स्टार्स, आँखों से निकल जाता है खून

ऐसी और स्टोरीज देखें