By: Rahul Sharma

इन TV जोड़ियों ने मरते दम तक नहीं छोड़ा एक-दूसरे का साथ

Jan 12, 2023

फतेह-तेजो की हुई मौत

टीवी सीरियल उड़ारियां के फतेह और तेजो एक-दूसरे से बेइंतेहा मोहब्बत करते थे। इस सीरियल की कहानी जब आगे बढ़ी तो मेकर्स ने इन्हें जान से मार दिया।

Credit: Instagram

कार्तिक-नायरा

कार्तिक और नायरा की प्रेम कहानी भी लोगों को दिलों के काफी करीब थी। इनकी प्रेम कहानी भी इन दोनों की मौत के साथ ही पूरी हुई।

Credit: Instagram

कुंडली भाग्य के कपल ने भी सांसें टूटने के बाद तोड़ा रिश्ता

कुंडली भाग्य के इस कपल को कौन प्यार नहीं करता है? इन दोनों के रिश्ते का अंत भी इनकी अंतिम सांस के बात ही हुआ था।

Credit: Instagram

इमली-आदित्य ने भी साथ में ली अंतिम सांस

इमली और आदित्य की कहानी खत्म करते ही सीरियल इमली के मेकर्स आगे बढ़े थे। मेकर्स ने इन दोनों किरदारों को मारकर ही कहानी को आगे बढ़ाया।

Credit: Instagram

रुद्राक्ष और प्रेशा भी देकर गए दर्द

ये हैं चाहते के लीड कपल रुद्राक्ष और प्रेशा भी अपने फैंस की आंखें नम करके गए थे। इन दोनों की मौत ने भी दर्शकों को काफी रुलाया था।

Credit: Instagram

नागिन 6 में भी दिखा था डेथ ट्रैक

तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नागपाल का शो नागिन 6 काफी मशहूर हुआ था। इन दोनों ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया था लेकिन मेकर्स को जब शो की कहानी आगे बढ़ानी थी तब उन्होंने इन दोनों को मार डाला था।

Credit: Instagram

अभिज्ञा के फैंस ने किया था कुमकुम भाग्य का बायकॉट

शाबिर आहलूवालिया और श्रिति झा के किरदारों को जब कुमकुम भाग्य के मेकर्स ने मारा तो इनके फैंस ने शो को बायकॉट कर दिया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2023 शुरू होते ही इन स्टार्स की लवस्टोरीज ने मचाया तहलका

ऐसी और स्टोरीज देखें