Apr 10, 2024

17 साल छोटे एक्टर से था टाइगर की मम्मी का अफेयर!! कोर्ट तक पहुंचा था मामला

Rahul Sharma

फिल्मी दुनिया से दूर ही रहती हैं आयशा

जैकी श्रॉफ जैसे सुपरस्टार की पत्नी होने के बाद भी आयशा श्रॉफ फिल्मी दुनिया और मीडिया से दूर ही रहती हैं।

Credit: Instagram

फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी रही हैं आयशा

एक वक्त एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने वाली आयशा श्रॉफ फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमा चुकी हैं।

Credit: Instagram

प्रोडक्शन कंपनी खोली था आयशा ने

आयशा श्रॉफ ने एक वक्त अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोली थी, जो बहुत सक्सेसफुल नहीं रही थी। इस प्रोडक्शन कंपनी की वजह से ही उनकी जिंदगी में तूफान आ गया था।

Credit: Instagram

साहिल खान थे पार्टनर

आयशा ने साहिल खान के साथ मिलकर प्रोडक्शन कंपनी खोली थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।

Credit: Instagram

मीडिया में खूब उछला था मामला

साहिल खान और आयशा श्रॉफ के अफेयर का मामला मीडिया में काफी उछला था। इस कारण आयशा की काफी बदनामी भी हुई थी।

Credit: Instagram

आयशा के अफेयर से हिल गई थी श्रॉफ फैमिली

इनसाइडर्स की मानें तो आयशा श्रॉफ के अफेयर की वजह से श्रॉफ फैमिली की जड़ें हिल गई थीं। उन्हें भरोसा नहीं था कि ये मामला मीडिया में इतना उछलेगा।

Credit: Instagram

टाइगर के डेब्यू से पहले हुआ था विवाद

टाइगर श्रॉफ के डेब्यू से कुछ वक्त पहले ही ये विवाद मीडिया में उछला था। श्रॉफ फैमिली इस मौके पर एक साथ खड़ी रही थी।

Credit: Instagram

टाइगर ने नहीं छोड़ा पत्नी आयशा का हाथ

जहां चारों तरफ आयशा के अफेयर की खबरें चर्चा में थीं, उस वक्त जैकी उनके साथ खड़े रहे। जैकी ने कभी भी आयशा का हाथ नहीं छोड़ा।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ​TMKOC छोड़कर मौज उड़ा रहे हैं ये स्टार्स, कोई बना यूट्यूबर तो कोई संभाल रहा परिवार​