Tiger 3: सलमान खान की झलक देख गदगद हुए फैन्स, चूर-चूर होगा हर धांसू रिकॉर्ड

Lalit Kumar

Sep 27, 2023

फैन्स ने देखा 'टाइगर का मैसेज'

सलमान खान ने फिल्म 'टाइगर 3' से फैन्स के बीच 'टाइगर का मैसेज' दे दिया है। भाईजान के इस मैसेज को देख फैन्स झूम उठे हैं।

Credit: You-Tube

बेटे के लिए खुद को देशभक्त साबित करेंगे सलमान

सलमान खान को इस फिल्म में 'गद्दार' बताया गया है लेकिन वो अपने बेटे के लिए खुद को देशभक्त साबित करेंगे।

Credit: You-Tube

सुपर कूल है टाइगर का लुक

'टाइगर 3' से सलमान खान का लुक देखने में बेहद धांसू लग रहा है। इस लुक ने बीती दोनों फिल्मों को याद दिला दी है।

Credit: You-Tube

एक्शन अवतार में देख आएगा मजा

सलमान खान को एक बार फिर फिल्म 'टाइगर 3' में एक्शन अवतार में देख फैन्स को काफी मजा आने वाला है।

Credit: You-Tube

'टाइगर 3' में होंगे धांसू स्टंट्स

सलमान खान फिल्म 'टाइगर 3' में एक से बढ़कर एक धांसू स्टंट्स करते दिखाई देंगे।

Credit: You-Tube

नहीं दिखी कटरीना की झलक

'टाइगर 3' के इस टीजर में मेकर्स ने कटरीना कैफ की झलक नहीं दिखाई है।

Credit: You-Tube

दिवाली के मौके पर होगी रिलीज

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' इस साल दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Credit: You-Tube

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'पठान'-'गदर 2' के रिकॉर्ड के चिथड़े-चिथड़े करेंगी कटरीना कैफ की ये 7 फिल्में

ऐसी और स्टोरीज देखें