Nov 16, 2023

4 दिन में ही निकला सलमान का दम, Tiger 3 नहीं तोड़ पायी ये 5 रिकॉर्ड

Rahul Sharma

बिगेस्ट दिवाली ओपनर

सलमान खान की टाइगर 3 ने पहले दिन 43 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया लेकिन ये बिगेस्ट दीवाली ओपनर नहीं बन पायी है।

Credit: Movie-Poster/Instagram

YRF की बिगेस्ट ओपनर

फिल्म टाइगर 3 ने पहले दिन 40 करोड़ का कारोबार तो किया था लेकिन इतने अच्छे कारोबार के बाद भी ये YRF की बिगेस्ट ओपनर नहीं बन पायी है।

Credit: Movie-Poster/Instagram

4 दिन में ही फुस्स हुई Tiger 3

सलमान की बिगेस्ट ओपनिंग वीकेंड ग्रोसर

टाइगर 3 रविवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिस कारण इसके पास सिर्फ एक दिन का वीकेंड था।

Credit: Movie-Poster/Instagram

YRF स्पाई यूनिवर्स की बिगेस्ट ओपनर

टाइगर 3 YRF स्पाई यूनिवर्स की भी बिगेस्ट ओपनर नहीं बन पायी है। यह खिताब पठान के नाम है।

Credit: Movie-Poster/Instagram

लोएस्ट फुटफॉल इन टाइगर सीरीज

टाइगर 3 को पहले दिन उतने दर्शक देखने के लिए नहीं पहुंचे, जिसने टाइगर जिंदा है को देखने के लिए पहुंचे थे।

Credit: Movie-Poster/Instagram

सलमान खान बिगेस्ट ओपनर

फिल्म टाइगर 3 सलमान खान की बिगेस्ट ओपनर है। इस फिल्म ने भारत का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

Credit: Movie-Poster/Instagram

कैटरीना कैफ की बिगेस्ट ओपनर

टाइगर 3 कैटरीना कैफ के करियर की भी बिगेस्ट ओपनर है। इससे पहले कैटरीना की किसी मूवी ने ऐसी ओपनिंग नहीं ली थी।

Credit: Movie-Poster/Instagram

Thanks For Reading!

Next: पलकें बिछाकर छठ पूजा इंतजार कर रहे हैं ये सितारे, अभी से ही शुरू कर दी हैं तैयारियां