Jun 6, 2024

BY: Kumar Sarash

नरगिस से शादी के बाद बना था सुनील दत्त का करियर, नहीं तो डूब जाती लुटिया

सुनील दत्त और नरगिस की लव स्टोरी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सुनील दत्त और एक्ट्रेस नरगिस की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है।

Credit: Instagram

नरगिस और सुनील की पहली मुलाकात

एक समय सुनील दत्त रेडियो के लिए काम करते थे। उसी दौरान सुनील और नरगिस की मुलाकात एक इंटरव्यू के दौरान हुई थी।

Credit: Instagram

ऐसे मिला मदर इंडिया में रोल

इसके बाद नरगिस और सुनील की मुलाकात होती गई बाद में नरगिस के कहने पर सुनील दत्त को मदर इंडिया में उनके बेटे का रोल मिल गया।

Credit: Instagram

सुनील दत्त के साथ हो गया था हादसा

फिल्म मदर इंडिया में एक आग के सीन में नरगिस को बचाने के चक्कर में सुनील दत्त घायल हो गए थे।

Credit: Instagram

एक दूसरे के करीब आ गए सुनील और नरगिस

इसके बाद सुनील दत्त और नरगिस एक दूसरे के करीब आ गए। साल 1958 में दोनों ने शादी कर ली।

Credit: Instagram

ये काम करने वाले थे सुनील दत्त

ऐसा कहा जाता है कि अगर नरगिस उन्हें शादी के लिए हां नहीं करती तो वो वापस गांव लौट जाते और खेती करने लगते।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नए शो के साथ TV पर धाक जमाने लौट रहे हैं ये सितारे, 'अनुपमा' का मिटाएंगे नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें