Aug 1, 2024

आराध्या में आया ये बदलाव चौड़ा करेगा पापा अभिषेक का सीना, मम्मी भी होंगी खुश

Kumar Sarash

पहले ऐसा था अंदाज

आराध्या बच्चन पहले कैमरे के सामने कॉन्फिडेंट नहीं लगती थीं।

Credit: instagram

ऐश्वर्या का हाथ नहीं छोड़ती थी ऐश्वर्या

पहले ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी मां ऐश्वर्या राय का हाथ थामे नजर आती थीं।

Credit: instagram

अब बदल गया था अंदाज

इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन कैमरे के सामने खुलकर पोज देती हैं।

Credit: instagram

बचपन में ऐसी दिखती थीं आराध्या

बता दें कि बचपन में आराध्या बच्चन बेहद क्यूट लगती थी। इस बात की गवाही ये तस्वीर दे रही है।

Credit: instagram

तगड़ी है फैन फॉलोइंग

फैन फॉलोइंग के मामले में ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स को टक्कर देती हैं।

Credit: instagram

मां से है तगड़ी बॉन्डिंग

ऐश्वर्या राय और आराध्या की बॉन्डिंग पर लोग जान छिड़कते हैं।

Credit: instagram

मां-बाप को है नाज

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या पर नाज करते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: OTT Release August: अगस्त में ओटीटी पर होगा इन फिल्मों-सीरीज का जलवा, देखें लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें