Bigg Boss और रोडीज जीतकर भी इंडस्ट्री में नहीं मिली जगह, ढाबा खोलकर पाला अपना पेट

ashna malik

Apr 16, 2025

​गुमनामी में जी रहे हैं आशुतोष कौशिक​



​आशुतोष कौशिक ने बिग बॉस 2 में जीत दर्ज की थी। इसके बाद भी वह गुमनामी में जिंदगी बिता रहे हैं।


Credit: instagram

​रोडीज में भी दर्ज कर चुके हैं जीत​



​आशुतोष कौशिक ने साल 2007 में रोडीज में भी जीत दर्ज की थी। पहले जहां रोडीज में उन्हें जीत मिली तो वहीं इसके तुरंत बाद बिग बॉस में भी उन्होंने जीत दर्ज की।



Credit: instagram

​जीत के तुरंत बाद मिले बड़े ऑफर​



​आशुतोष कौशिक को बिग बॉस 2 जीतने के बाद कई फिल्मों के ऑफर आए। उन्होंने 'जिला गाजियाबाद' और 'शॉर्टकट रोमियो' जैसी मूवीज में काम किया।


Credit: instagram

​इंडस्ट्री में नहीं मिली जगह​



​आशुतोष कौशिक को इंडस्ट्री में काम तो खूब हासिल हुए, लेकिन इसके बाद भी वह इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने में नाकाम रहे।


Credit: instagram

You may also like

जाट समेत इन 7 फिल्मों पर लगा धार्मिक भाव...
साड़ी पहन स्वर्ग कीअप्सरा लगीं दिशा पाटन...

​2009 में हुई थी जेल​



​आशुतोष कौशिक को साल 2009 में जेल भी हो गई थी। उन्हें शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में सलाखों के पीछे जाना पड़ा था।


Credit: instagram

​अंत में आशुतोष को खोलना पड़ा ढाबा​



​आशुतोष कौशिक ने लगातार मिल रही नाकामियों के कारण इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और सहारनपुर में अपना एक ढाबा शुरू किया।


Credit: instagram

​फेम का नहीं कर पाए इस्तेमाल​



​आशुतोष कौशिक ने खुद कबूला था कि वो खुद को मिले फेम का सही उपयोग नहीं कर पाए, जिससे उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी जगह नहीं मिली।



Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जाट समेत इन 7 फिल्मों पर लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, लंबी है लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें