Oct 3, 2023
अनुज को बचाने के लिए समर गोली अपने उपर ले लेगा, जिसके चलते उसकी मौत हो जाएगी।
वनराज अनुज को समर की मौत का जिम्मेदार ठहराएगा, क्यूंकि समर ने उसके लिए अपनी जान दे दी।
रिपोर्ट्स का मुताबिक अनुपमा डिंपी की शादी सोनू से करा देगी जो समर की मौत का जिम्मेदार है।
अनुपमा की हालत बिगड़ जाएगी और वो अनुज को छोड़कर चली जाएगी।
वनराज अनुज से बदला लेने के लिए उतारू हो जाएगी और वापिस से विलेन का रूप ले लेगा।
कहानी में नया मोड़ देने के लिए दिखाया जाएगा की सोनू किसी नामी और बड़े नेता का बेटा होगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स