Apr 14, 2023

BY: टाइम्स नाउ नवभारत

​सौतन बनकर दूसरे के घर में आग लगाने में माहिर हैं ये TV हसीनाएं​

​काव्‍या​

अनुपमा फेम मदालसा शर्मा शो में वनराज की दूसरी पत्‍नी का किरदार कर रही है। काव्‍या शो में अनुपमा की सौतन बनी है। सौतन बनकर काव्‍या ने अनुपमा के घर में आग लगा दी थी।

Credit: Times Now Digital

​​​मालिनी​

'इमली' के पहले सीजन में मालिनी ने कभी भी इमली और आदित्य को एक नहीं होने दिया । तलाक लेने के बाद भी मालिनी इमली का घर जलाती रही।

Credit: Times Now Digital

​आरोही​

'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' में अक्षरा की बहन आरोही ही उसकी सौतन बनकर बैठ गई है। उसने धोखे से अक्षरा के प्‍यार अभिमन्‍यु से शादी कर ली और अपनी ही बहन का घर उजाड़ दिया।

Credit: Times Now Digital

पत्रलेखा

'गुम है किसी के प्‍यार में' फेम पाखी, सई की सौतन बनी है। सई और विराट की शादी के बाद भी पाखी ने दोनों का रिश्‍ता तुड़वा दिया है।

Credit: Times Now Digital

​जैस्मीन कौर​

​'उड़ारीयां' शो में जैस्‍मीन अपनी ही सगी बहन तेजो का घर बर्बाद कर देती है और अपनी बहन की सौतन बनकर बैठ जाती है।​

Credit: Times Now Digital

​दामिनी​

प्‍यार का पहला नाम राधा-मोहन सीरियल में दामिनी विलेन बनकर राधा के घर में आग लगा रही है। सामने से अच्छाई का नाटक कर वह राधा की सौतन बनना चाहती है।

Credit: Times Now Digital

​शगुन​

ये हैं मोहब्‍बतें' में रमन से तलाक लेने के बाद भी शगुन ने रमन का साथ नहीं छोड़ा । रमन की दूसरी शादी के बाद भी शगुन इशिता के घर में आग लगाती रही।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: YRKKH Spoiler : अबीर को अभिमन्यु से दूर करने की साजिश रचेगी आरोही

ऐसी और स्टोरीज देखें