Nov 11, 2023

बिग बॉस 17 में इन कंटेस्टेंट ने फैलाई बोरियत, कंबल में पड़े-पड़े निकाल देते हैं एपिसोड

Khushboo Dogra

अरुण श्रीकांत माशेट्टी

यूटूबेर अरुण श्रीकांत माशेट्टी को हर शो में उनके बिस्तरे पर पड़े हुए पाया गया है।

Credit: Instagram

तहलका

तहलका भी अपने दोस्त अरुण के साथ पूरे दिन बेड पर लेटे हुए एपिसोड निकाल देते हैं।

Credit: Instagram

सना रईस खान

शो के कई एपिसोड में सना रईस खान को सोते हुए आलस में पड़े हुए देखा गया है।

Credit: Instagram

अनुराग डोभाल

अनुराग डोभाल भी बेहद ही कम कैमरे के सामने मौजूद होते हैं।

Credit: Instagram

जिग्ना वोरा

दर्शकों के मुताबिक जिग्ना वोहरा भी शो को कोई कंटेंट या एंटरटेनमेंट नहीं दे रही हैं।

Credit: Instagram

नावेद सोल

नावेद सोल का नाम भी इस लिस्ट मे शामिल है, दर्शकों का मानना है की उन्हें कैमरे में ज्यादा दिखना चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Diwali: पटाखे से कम नहीं है ये सितारे, जानें कौन है फूलझड़ी और कौन निकला फुसकी बम

ऐसी और स्टोरीज देखें