​कंगाली के डर से नहीं बन रहे इन 10 फिल्मों के सीक्वल, आई पैसों की तंगी

माधव शर्मा

Apr 12, 2023

किक 2

सलमान खान की फिल्म किक को फैंस ने काफी पसंद किया था, हालांकि बजट की समस्या के चलते इसका दूसरा पार्ट अभी तक नहीं बन सका है।

Credit: Times Now Digital

आशिकी 3

बॉलीवुड की कुछ सबसे सक्सेसफुल रोमांटिक फिल्मों में से एक आशिकी का तीसरा सीक्वल भी पैसों का तंगी झेल रहा है।

Credit: Google

धूम 4 से हुई आमिर की छुट्टी

दोस्ताना 2

पहले फिल्म दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन और जान्हवी नजर आने वाले थे, हालांकि अब फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है।

Credit: Google

कृष 4

यह फिल्म काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है, हालांकि बजट प्रोबलम के चलते फिल्म पर काम शुरू नहीं हो रहा है।

Credit: Google

दबंग 4

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 फैंस को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आई थी, इस वजह से मेकर्स अभी दबंग 4 के लिए पूरी तरह से श्योर नहीं हैं।

Credit: Google

KGF 3

फिल्म KGF और KGF 2 काफी सक्सेसफुल रही है, हालांकि मेकर्स इसके तीसरे पार्ट के लिए फिलहाल सोच ही रहे हैं।

Credit: Google

डॉन 3

फिल्म डॉन 3 लम्बे समय पहले ही ठंडे बस्ते में चली गई थी, फिल्म को बजट प्रोबलम के चलते नहीं बनाया गया।

Credit: Google

धूम 4

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य चोपड़ा ने धूम 4 को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

Credit: Google

ब्राह्मस्त्र 2 और 3

साल 2022 की हिट फिल्म ब्राह्मस्त्र के दूसरी और तीसरे पार्ट पर फिलहाल काम नहीं शुरू हुआ है, इसके वजह बजट की समस्या बताई जा रही है।

Credit: Google

भोला 2

अजय देवगन की फिल्म भोला बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई है, इस वजह से मेकर्स इसके दूसरे पार्ट पर काम करते शायद न ही नजर आएं।

Credit: Google

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: EID पर हमेशा नहीं चला है भाईजान का जादू, कई फिल्में मांग गई पानी

ऐसी और स्टोरीज देखें