By: माधव शर्मा

पैदा होने से पहले ही मर गए इन सितारों के बच्चे, देखें लिस्ट

Jan 14, 2023

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

बॉालीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने भी अपने बच्चे को खो दिया था, हालांकि फिलहाल उनके दो बच्चे हैं।

Credit: Times Now Digital

आमिर खान और किरण राव

एक्टर आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने साल 2009 में अपने बच्चे को जन्म देने से पहले ही थो दिया।

Credit: Times Now Digital

अजय देवगन और काजोल

साल 2003 में न्यासा को जन्म देने से पहले अजय देवगन और काजोल ने साल 2001 में अपने बच्चे को खो दिया था।

Credit: Times Now Digital

करण पटेल और अंकिता भार्गव

टीवी एक्टर करण पटेल और अंकिला भार्गन ने साल 2018 में अपना बच्चा खो दिया था।

Credit: Times Now Digital

शाहरुख खान और गौरी खान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नि ने आर्यन खान को जन्म देने से पहले साल 1997 में अपने बच्चे को खो दिया था।

Credit: Times Now Digital

पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा

पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा ने भी जन्म से पहले ही अपने बच्चे को मिसकैरिज की वजह से खो दिया।

Credit: Times Now Digital

दिलीप कुमार और सायरा बानो

दिलीप कुमार और सायरा बानो साल 1972 में एक बच्चे को जन्म देने वाले थे, हालांकि 8 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद बच्चे की मौत हो गई।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड की इन सिंंगल मॉम्स ने बच्चे पालने के बाद दोबारा रचाई शादी

ऐसी और स्टोरीज देखें