Sep 30, 2023

शराब की लत ने उजाड़कर रख दी इन सितारों की दुनिया, पल भर में तार-तार की जिंदगी

ashna malik

संजय दत्त

संजय दत्त की जिंदगी भी शराब की लत ने बर्बाद कर दी थी। अंत में उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में जाना पड़ा था।

Credit: instagram

मनीषा कोइराला

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रह चुकीं मनीषा कोइराला की जिंदगी भी शराब ने बर्बाद करके रख दी। आज उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना भी मुश्किल है।

Credit: instagram

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा की जिंदगी भी शराब ने उजाड़ दी थी। इस बात को खुद कपिल शर्मा भी कबूल कर चुके हैं।

Credit: instagram

परवीन बाबी

परवीन बाबी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं, लेकिन शराब ने उनकी दुनिया उजाड़ दी थी। यहां तक कि उन्हें मौत भी बहुत दर्दनाक रही।

Credit: instagram

हनी सिंह

हनी सिंह एक वक्त पर टॉप सिंगर रहे, लेकिन शराब की लत ने उन्हें दर-दर भटकने पर मजबूर कर दिया।

Credit: instagram

दिव्या भारती

शराब ने दिव्या भारती की जिंदगी ही ले ली। बताया जाता है कि जिस वक्त वह छत से गिरीं, उस दौरान उन्होंने शराब पी हुई थी।

Credit: instagram

महेश भट्ट

महेश भट्ट करियर की पीक पर शराब के आदी हो गए थे। इस बात को खुद आलिया भट्ट ने भी कबूल किया था।

Credit: instagram

पूजा भट्ट

पूजा भट्ट भी करियर के पीक शराब की आदी हो गई थीं। इस चीज को वह जब-जब याद करती हैं तो उन्हें पछतावा होता है।

Credit: instagram

राजेश खन्ना

राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार हैं, लेकिन शराब की लत ने उनकी भी जिंदगी उजाड़कर रख दी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्लॉप फिल्में देकर ठन-ठन गोपाल होने से बचे ये स्टार्स, वरना मांगते काम की भीख​

ऐसी और स्टोरीज देखें