​इन स्टार्स की पत्नियों को इंटीमेट सीन से थी दिक्कत, पराई औरत संग देख खौल था खून

प्रियंका झा

Feb 8, 2024

उपासना कामिनेनी

उपासना कामिनेनी ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि शुरुआत में रामचरण के अन्य औरतों संग इंटीमेट सीन देने पर मुझे असहज महसूस होता था। मैं हमेशा पूछती थी कि क्या ये जरूरी है।

Credit: instagram

परवीन शहानी

परवीन इमरान के इंटीमेट सीन्स को लेकर बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं हैं। एक्टर ने खुद खुलासा किया था।

Credit: instagram

Bawarchi Remake

ताहिरा कश्यप

नौटंकी शाला में आयुष्मान खुराना ने लिपलॉक सीन दिया था। इस सीन को देखने के बाद ताहिरा काफी गुस्सा हो गई थी। आयुष्मान ने कहा था कि मैं आगे से नहीं करूंगा।

Credit: instagram

काजोल

अजय देवगन की पत्नी काजोल बहुत ही पजेसिव हैं। एक्ट्रेस को अजय का इंटीमेट सीन देना पसंद नहीं है।

Credit: instagram

मीरा राजपूत

मीरा राजपूत शाहिद के किसिंग सीन्स को लेकर कंफर्टेबल नहीं हैं।

Credit: instagram

ट्विंकल खन्ना

अक्षय कुमार पर्दे पर इंटीमेट सीन्स नहीं देते हैं। एक्टर ने अपने डायरेक्टर से कह रहा है कि किसिंग सीन को लेकर पहले पत्नी से पूछ लो। ताकि बाद में कोई दिक्कत ना हो।

Credit: instagram

कृतिका सेंगर

कृतिका सेंगर पति निकितन धीर के इंटीमेट सीन्स देने से कंफर्टेबल नहीं हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भगवान से 7 जन्मों का साथ लिखा कर लाए हैं ये सितारे, बस यमराज कर सकते हैं जुदा

ऐसी और स्टोरीज देखें