कुंवारेपन में मां बनीं ये बॉलीवुड हसीनाएं, जमाने भर में मच गया था कोहराम
ashna malik
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता कुंवारेपन में ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म दिया।
Credit: instagram
इलियाना डिक्रूज
इलियाना डिक्रूज कुंवारेपन में ही मम्मी बनीं। हालांकि उन्होंने मई में अपने बॉयफ्रेंड संग शादी भी रचा ली।
Credit: instagram
महिमा चौधरी
महिना चौधरी ने शादी से कुछ दिनों पहले ही बेटी को जन्म दिया था। वह 33 वर्ष की उम्र में मम्मी बनी थीं।
Credit: instagram
सारिका
सारिका ने कमल हासन संग शादी से पहले ही बेटी श्रुति को जन्म दिया था। दोनों ने 1988 में शादी रचाई, लेकिन 2002 में अलग हो गए।
Credit: instagram
एमी जैक्सन
एमी जैक्सन ने बॉयफ्रेंड जॉर्ज संग सगाई का ऐलान करने के बाद अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। वह सितंबर, 2019 में मम्मी बनी थीं।
Credit: instagram
गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स
मशहूर मॉडल और अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स कुंवारेपन में ही दो बच्चों की मां बन चुकी हैं। लेकिन उनकी और अर्जुन रामपाल की शादी अभी तक नहीं हुई।
Credit: instagram
नताशा स्टानकोविक
नताशा स्टानकोविक कुंवारेपन में ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। लेकिन बेटे के जन्म से कुछ वक्त पहले उन्होंने और हार्दिक पांड्या ने शादी रचाई।
Credit: instagram
कल्की कोचलिन
कल्कि कोचलिन शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। इस बात का ऐलान उन्होंने एक न्यूजपेपर से बातचीत के दौरान किया था।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इन 5 फिल्मों पर टिका कंगना रनौत का करियर, दांव पर लगी जिंदगीभर की जमा-पूंजी