TRP में निकला इन 7 TV शोज का दम, जल्द नहीं लिया एक्शन तो लगाना पड़ेगा ताला​

ashna malik

Apr 4, 2024

तेरी मेरी डोरियां

'तेरी मेरी डोरियां' की टीआरपी रेटिंग बहुत गिर गई है। शो को इस सप्ताह केवल 1.3 रेटिंग ही मिली है।

Credit: instagram

उडारियां

उडारियां की टीआरपी रेटिंग दिन पर दिन गिरती जा रही है। इस सप्ताह इसे 1.1 रेटिंग मिली। अगर ये नहीं सुधरी तो इसपर भी जल्द ताला लग जाएगा।

Credit: instagram

उड़ने की आशा

उड़ने की आशा ने टीवी पर जबरदस्त शुरुआत की की थी। लेकिन अब इसकी टीआरपी गिरकर 1.4 पहुंच चुकी है।

Credit: instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की हालत भी ऐसी है कि अगर इसकी कहानी नहीं सुधारी गई तो वो दिन दूर नहीं, जब इसपर ताला लग जाएगा। इसे इस सप्ताह 1.9 रेटिंग ही मिली है।

Credit: instagram

भाग्य लक्ष्मी

'भाग्य लक्ष्मी' की हालत भी दिन पर दिन खराब होती जा रही है। शो को इस सप्ताह 1.3 रेटिंग मिली। ऐसे में इसपर भी खतरे का बादल मंडरा रहा है।

Credit: instagram

ये है चाहतें

'ये है चाहतें' को लेकर बीते कई दिनों से खबर आ रही है कि ये बंद होने वाला है। शो को इस सप्ताह 1.0 रेटिंग ही मिली।

Credit: instagram

कुंडली भाग्य

'कुंडली भाग्य' की रेटिंग भी अचानक काफी गिर गई है। शो को इस सप्ताह केवल 1.3 रेटिंग ही हासिल हुई।

Credit: instagram

आंख मिचोली

'आंख मिचोली' शुरुआत से ही अच्छी टीआरपी के लिए तरस रहा है। इस सप्ताह भी इसे केवल 0.4 रेटिंग ही मिली। ऐसे में वो दिन दूर नहीं, जब इसपर ताला लगाना पड़ जाए।

Credit: instagram

अभद्र भाषा के लिए ट्रोल हुईं रुपाली गांगुली

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विलेन बनकर हीरो की फिरकी बना गई ये एक्ट्रेस, हीरोइन के भी छूटे पसीने

ऐसी और स्टोरीज देखें