Teri Meri Doriyaann: सीरत-वीर की काली करतूतों से उठा पर्दा, अंगद सुनाएगा कड़ी सजा

Feb 26, 2024

Khushboo Dogra

गैरी ने खोला राज

सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की गैरी सीरत का सभी के सामने राज खोलेगा।

Credit: Instagram

सीरत ने कबूला अपना गुनाह

गैरी के खुलासे के बाद सीरत कबूल करती है की उसने सब कुछ किया उनकी वो साहिब से नफरत करती है।

Credit: Instagram

वीर का भी सच आया सामने

सीरत वीर के चेहरे से भी पर्दा उठाती है और बताती है की किरात की वजह से उसने ये सब किया।

Credit: Instagram

अंगद को पहले हो गया था शक

अंगद इन सब ड्रामे के बीच बताया की उसे पहले से ही वीर पर शक था साथ ही गैरी वीर के गिटार से दवाई भी निकालता है।

Credit: Instagram

साहिब को लगा 440 वॉल्ट का झटका

सीरत और वीर की हरकतों से खुलासा होते ही साहिब शॉक हो जाती है।

Credit: Instagram

सीरत को किया बेघर

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की अंगद सीरत को घर से बाहर निकाल देगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​मेकअप से भी नहीं छिप रही इन स्टार्स की लटकी हुई स्किन, हो गए हैं बुड्ढे​

ऐसी और स्टोरीज देखें