Jun 13, 2023

Tamannaah Bhatia के सपनों का कुछ ऐसा है राजकुमार

अभिषेक गुप्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम एक्टर विजय वर्मा के साथ जुड़ा है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कहा जा रहा है कि ये दोनों कलाकार एक-दूजे को फिलहाल डेट कर रहे हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, भाटिया की आइडियल पार्टनर से लेकर ड्रीम मैन पर अपनी च्वॉइस है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनका मानना है कि सही पार्टनर वही है, जिसके साथ आप ट्रैवल करते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह कहती हैं- पार्टनर के चलते रोजर्मरा के जीवन में तनाव नहीं आना चाहिए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बकौल तमन्ना, "अगर ऐसा होता है तब आपका रिलेशन चल नहीं पाता है।"

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

'ड्रीम मैन' पर उन्होंने बताया, मैं उससे बहुत बात (किसी भी विषय पर) करना चाहती हूं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

भाटिया के अनुसार, यह शख्स ऐसा हो, जो उन्हें किसी भी चीज पर जज न करे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

जिस तरह वह "सेल्फ मेड" हैं, उसी तरह से उनका पार्टनर भी सेल्फ मेड होना चाहिए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

फ्यूचर हसबैंड को दिए संदेश में उन्होंने बताया था- क्या हम शादी जल्दी कर सकते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने कहा था- चूंकि, शादी में पहले ही देर हो चुकी है, इसलिए इसे कर लेते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ओपनिंग-डे पर ही पठान के ये 7 रिकॉर्ड धराशायी कर देगी आदिपुरुष

ऐसी और स्टोरीज देखें