TMKOC: अनपढ़ दिखने वाले ये किरदार रियल लाइफ में काफी पढ़े-लिखे हैं

Jan 19, 2023

माधव शर्मा

श्याम पाठक (पोपटलाल)

TMKOC में पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक ने बी कॉम किया हुआ है।

Credit: Google

तन्मय वेकरिया (बाघा)

बाघा का किरदार निभाने वाले तन्मय वेकरिया ने बी कॉम किया हुआ है।

Credit: Google

अमित भट्ट, बापू जी

बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट ने भी बीकॉम किया हुआ है।

Credit: Google

शैलेश लोढ़ा, तारक मेहता

शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने बीएसी किया हुआ है।

Credit: Google

तनुज महाशब्दे (अय्यर)

अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे ने इलैक्ट्रेनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है।

Credit: Google

मुनमुन दत्ता, बबीता

बबीता का किरदार अदा करने वालीं मुनमुन दत्ता ने इंग्लिश में मास्टर्स किया है।

Credit: Google

दिशा वकानी, दया बेन

दया बेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी ने ड्रमैटिक्स में बैचलर की डिग्री की है।

Credit: Google

दिलीप जोशी, जेठालाल

जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने कम्प्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है।

Credit: Google

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्यूट है इन बॉलीवुड हसीनाओं के निकनेम

ऐसी और स्टोरीज देखें