Jul 31, 2024

TMKOC की सोनू की ये फोटोज खोल देंगी दिमाग की नसें, फोटोज देख भिड़े-माधवी पकडे़ंगे सिर

ashna malik

बेहद ग्लैमरस हैं निधी भानुशाली

​'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस निधी भानुशाली बेहद ग्लैमरस हैं। उनका ये अंदाज उनकी फोटोज में साफ झलकता है।

Credit: instagram

बीच लवर हैं निधी भानुशाली

निधी भानुशाली की कई तस्वीरें ऐसी हैं जो बीच से जुड़ी होती हैं। इन्हें देखकर कह सकते हैं कि उन्हें बीच बहुत पसंद है।

Credit: instagram

सर्फिंग की शौकीन हैं निधी

निधी भानुशाली ने अपनी कई तस्वीरें और वीडियो साझा किये हैं, जिसमें वह सर्फिंग करती नजर आईं। इसे देखकर कह सकते हैं कि उन्हें सर्फिंग पसंद है।

Credit: instagram

लोगों को हैरान करती हैं निधी की अदाएं

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस निधी भानुशाली की अदाएं लोगों को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हालांकि कई बार इसकी वजह से वह ्ट्रोल भी हो जाती हैं।

Credit: instagram

ट्रैवलिंग की शौकीन हैं निधी

निधी भानुशाली ने करियर से ब्रेक लेने के बाद पहले अपनी पढ़ाई पूरी की और बाद में उन्होंने ट्रैवलिंग में दिलचस्पी दिखाई। वह अक्सर अपने दोस्त के साथ ट्रैवल करती नजर आती थीं।

Credit: instagram

स्विमिंग लवर हैं निधी

निधी भानुशाली को स्विमिंग भी बहुत पसंद है और इस बात का सबूत उनकी तस्वीरों से साफ झलकता है।

Credit: instagram

हाल ही में निधी ने की एक्टिंग में वापसी

निधी भानुशाली हाल ही में एमेजॉन मिनी टीवी की सीरीज 'सिस्टरहुड' में नजर आई थीं, जिसमें उनका किरदार बेहद चुलबुला था।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कियारा आडवाणी के कट्टर फैंस को लाइफ में एक बार जरूर देख लेनी चाहिए ये फिल्में

ऐसी और स्टोरीज देखें