Oct 24, 2024
BY: ashna malik'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार बहुत पसंद किया जाता है। जेठालाल को शो की जान माना जाता है।
Credit: instagram
दिलीप जोशी भले ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए पहली पसंद नहीं थे। लेकिन एक्टर शुरुआत से अब तक इसका हिस्सा बने हुए हैं।
Credit: instagram
दिलीप जोशी को लेकर खबर है कि उन्होंने एक बार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़ने की धमकी दी थी। ये कदम उन्होंने मेकर्स के कारण उठाया था।
Credit: instagram
जेनिफर मिस्त्री ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि सोहिल रहमानी के साथ दिलीप जोशी की बहुत बहस हो गई थी। इस बहस में ही दिलीप जोशी का पारा चढ़ गया था।
Credit: instagram
दिलीप जोशी पर सोहिल रहमानी ने बहस के दौरान कुर्सी फेंक दी थी। सोहिल की इस हरकत से दिलीप ने कहा था कि अगर सोहिल शो में रहेंगे तो वह यहां काम नहीं करेंगे।
Credit: instagram
जेनिफर मिस्त्री के मुताबिक, दिलीप जोशी के साथ-साथ बाकी कास्ट ने भी सोहिल रहमानी को उनके बुरे बर्ताव के कारण बॉयकॉट कर दिया था।
Credit: instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स को सोहिल रहमानी और दिलीप जोशी के बीच आना पड़ा था। सोहिल को कहा गया था कि वह दिलीप जोशी से दूर रहेंगे।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स