Mar 4, 2023

स्वरा भास्कर की शादी की तैयारियां शुरू, नाना के घर होंगी रस्में

Shivangi Chauhan

नई तस्वीरें वायरल

स्वरा भास्कर अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में उन्होंने पॉलिटीशियन फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की है। दोनों की शादी के जुड़ी नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Credit: instagram

11 मार्च से फंक्शन शुरू

स्वरा और फहद की शादी के सभी कार्यक्रम 11 मार्च से 16 मार्च के बीच के लिए शेड्यूल हैं। स्वरा ने सभी रस्मों की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Credit: instagram

दोबारा शादी

स्वरा ने अचानक शादी कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था। अब दोनों जल्द ही पूरे रीति-रिवाज के साथ फिर से शादी रचाने जा रहे हैं।

Credit: instagram

सुहागरात की सेज

स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपनी पारंपरिक शादी की तैयारियों के बीच फूलों से सजी एक सेज की तस्वीर शेयर की थी। यह उनकी सुहागरात की सेज की तस्वीर थी।

Credit: instagram

हल्दी, मेहंदी और संगीत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वरा और फहद की शादी के फंक्शन अगले हफ्ते शुरू हो रहे हैं। पारंपरिक शादी से पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी होगी।

Credit: instagram

मां ने सजाई सेज

एक्ट्रेस का रूम और बेड फूलों से सजाया गया था। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा था, 'मां इस बात का खास ख्याल रख रही हैं कि मेरी सुहागरात फिल्मी हो।'

Credit: instagram

नाना के घर शादी

स्वरा के परिवारिक सूत्र के मुताबिक, 'स्वरा डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाय दिल्ली में अपने नाना और नानी के घर पूरी रस्मों-रिवाज के साथ शादी कर रही हैं। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।'

Credit: instagram

रिश्तेदारों को भेजा बुलावा

स्वरा की शादी में शामिल होने वाले सभी करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलावा भेज दिया गया है।

Credit: instagram

पहली मुलाकात

स्वरा और फहद की मुलाकात साल 2020 में हुई थी। दोनों एक प्रोटेस्ट के दौरान मिले थे और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। जिसके बाद इन्होंने शादी का फैसला किया।

Credit: instagram

नया प्रोजेक्ट

स्वरा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म 'मिसेज फलानी' की तैयारियों में व्यस्त हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: सई पर चढ़ा था विराट का रंग, जल भुन गई थी पाखी- GHKKPM की होली