Mar 15, 2023

Wedding Album: पप्पी-झप्पी से नाच-गाने तक, धूमधाम से हुआ स्वरा भास्कर का निकाह

Medha Chawla

अनसीन फोटोज

स्वरा भास्कर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फहद अहमद से शादी रचा ली है। अब एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपना पूरा वेडिंग एल्बम शेयर किया है।

Credit: instagram

दिल्ली में हुए फंक्शन

स्वरा की शादी दिल्ली में नाना-नानी के घर हुई। यहां पर सिर्फ करीबी रिश्तेदारों और परिजनों के बीच ही सभी फंक्शन हुए।

Credit: instagram

वेडिंग लुक

स्वरा ने अपनी शादी के दिन मेहरून और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने मेहरून ज्वेलरी कैरी की।

Credit: instagram

प्री-वेडिंग फंक्शन के फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने कोर्ट मैरिज के बाद पूरे रस्मों- रिवाज से शादी की है। हल्दी, मेहंदी से संगीत तक एक्ट्रेस ने सभी प्री-वेडिंग फंक्शन रखे।

Credit: instagram

मेंहदी लगवातीं स्वरा

मेंहदी सेरेमनी के दौरान स्वरा बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं फहद भी इस दौरान सेल्फी खींचते दिखे।

Credit: instagram

ऑरेंज सूट और गजरा

स्वरा भास्कर पर ऑरेंज कलर का सूट काफी जच रहा था। स्वरा ने अपने लुक को मांग टीका और गजरे से कम्पलीट किया।

Credit: instagram

खूब नाचीं स्वरा

स्वरा भास्कर ने अपनी संगीत सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की थीं। जिसमें कपल बेहद खुश होकर डांस करता दिखा।

Credit: instagram

ऐसे चढ़ी हल्दी

स्वरा भास्कर ने अपनी हल्दी की तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिसमें दूल्हा और दुल्हन को हल्दी चढ़ती दिख रही है।

Credit: instagram

धूमधाम से हुई शादी

स्वरा ने शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन और सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें स्वरा भास्कर और फहद अहमद की धूमधाम से हुई शानदार शादी की झलक देखने को मिल रही है।

Credit: instagram

फहद संग बेहद खुश हैं स्वरा

इस फोटो में स्वरा भास्कर पति फहद अहमद संग नजर आ रही है। दोनों के चेहरे पर लंबी मुस्कान दिखाई दे रही है।

Credit: instagram

कपल ने किया एंजॉय

सामने आई तस्वीरों में आप भी साफ देख सकते हैं कि स्वरा की हल्दी, होली में बदल गई। दोनों ने परिवार से हल्दी में खूब एंजॉय किया था।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: 'सिमर' के नखरों से परेशान हुए पति शोएब, प्रेग्नेंसी मूड स्विंग्स से ऐसे कर रहे डील!