इन 8 स्टार्स को चुभते थे सुशांत, करण-आदित्य पर लगा फिल्में छीनने का आरोप​

Rahul Sharma

Jun 14, 2023

सलमान खान

फिल्म ड्राइव में सलमान खान सूरज को डलवाना चाहते थे लेकिन ये फिल्म सुशांत के हाथ लगी, जिस कारण भाईजान उनसे नाराज हो गए।

Credit: Celeb/Insta

Adipurush Movie Review

करण जौहर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण ने जानबूझकर ड्राइव ओटीटी पर रिलीज की और सुशांत का करियर बर्बाद कर दिया।

Credit: Celeb/Insta

सौम्या ने शेयर की बिकिनी पिक्स

​फैंस कर रहे हैं सौम्या के बिकिनी अवतार की तारीफ​

Credit: IANS

लिंक पर क्लिक कर देखें PICS

आदित्य चोपड़ा

ऐसा बताया जाता है कि जो फिल्में सुशांत को ऑफर हुई थीं, वो आदित्य ने जानबूझकर रणवीर को दिलवा दी थीं।

Credit: Celeb/Insta

आलिया भट्ट

आलिया ने सुशांत की मौत के बाद रिया को सपोर्ट किया था, जिस कारण उनकी काफी किरकिरी हुई थी।

Credit: Celeb/Insta

रॉबी ग्रेवाल

सुशांत ने अचानक से फिल्म रॉ छोड़ दी थी, जिस कारण उनके और रॉबी के बीच में दूरियां आ गई थीं।

Credit: Celeb/Insta

करीना कपूर खान

करीना ने सारा को सलाह दी थी कि वो अपने हीरो को डेट न करें। उस वक्त सारा का नाम सुशांत के साथ ही जुड़ रहा था।

Credit: Celeb/Insta

सैफ अली खान

ऐसा बताया जाता है कि सैफ को सारा और सुशांत का रिश्ता पसंद नहीं था, जिस कारण वो केदारनाथ एक्टर से दूरियां बनाकर रहते थे।

Credit: Celeb/Insta

सूरज पंचोली

सुनने में आता है कि सुशांत और सूरज की एक पार्टी में लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद इन दोनों स्टार्स की कभी नहीं बनी।

Credit: Celeb/Insta

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 10 सितारों की लव-बाइट्स से मचा हंगामा, पकड़े गए रंगे हाथों

ऐसी और स्टोरीज देखें