Rahul Sharma
Jun 14, 2023
फिल्म ड्राइव में सलमान खान सूरज को डलवाना चाहते थे लेकिन ये फिल्म सुशांत के हाथ लगी, जिस कारण भाईजान उनसे नाराज हो गए।
Credit: Celeb/Insta
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण ने जानबूझकर ड्राइव ओटीटी पर रिलीज की और सुशांत का करियर बर्बाद कर दिया।
Credit: Celeb/Insta
फैंस कर रहे हैं सौम्या के बिकिनी अवतार की तारीफ
Credit: IANS
ऐसा बताया जाता है कि जो फिल्में सुशांत को ऑफर हुई थीं, वो आदित्य ने जानबूझकर रणवीर को दिलवा दी थीं।
Credit: Celeb/Insta
आलिया ने सुशांत की मौत के बाद रिया को सपोर्ट किया था, जिस कारण उनकी काफी किरकिरी हुई थी।
Credit: Celeb/Insta
सुशांत ने अचानक से फिल्म रॉ छोड़ दी थी, जिस कारण उनके और रॉबी के बीच में दूरियां आ गई थीं।
Credit: Celeb/Insta
करीना ने सारा को सलाह दी थी कि वो अपने हीरो को डेट न करें। उस वक्त सारा का नाम सुशांत के साथ ही जुड़ रहा था।
Credit: Celeb/Insta
ऐसा बताया जाता है कि सैफ को सारा और सुशांत का रिश्ता पसंद नहीं था, जिस कारण वो केदारनाथ एक्टर से दूरियां बनाकर रहते थे।
Credit: Celeb/Insta
सुनने में आता है कि सुशांत और सूरज की एक पार्टी में लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद इन दोनों स्टार्स की कभी नहीं बनी।
Credit: Celeb/Insta
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स