Surbhi Chandna ने मनाया पहला करवाचौथ, बीवी की खूबसूरती देख पिघल गए करण शर्मा
ashna malik
रेड साड़ी में प्यारी लगीं सुरभि चंदना
सुरभि चंदना ने करवाचौथ पर रेड साड़ी पहनी, जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक रही। सुरभि का लुक बेहद सिंपल और एलीगेंट था।
Credit: instagram
सुरभि ने दिये एक से एक पोज
सुरभि चंदना ने रेड साड़ी पहन एक से बढ़कर एक पोज दिये। इन तस्वीरों में सुरभि चंदना की खूबसूरती तारीफ के लायक रही।
Credit: instagram
बीवी की खूबसूरती देख पिघल गए करण शर्मा
सुरभि चंदना की खूबसूबती देख करण शर्मा भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने सुरभि को गले लगाते हुए पोज दिया।
Credit: instagram
पहले करवाचौथ पर खुश दिखीं सुरभि चंदना
पहले करवाचौथ पर सुरभि चंदना की खुशी देखने लायक रही। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "पहले करवाचौथ की बहुत शुभकामनाएं मेरी जिंदगी, मेरा घर। मेरे पति ने भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखा था।"
Credit: instagram
सुरभि-करण को देख फैंस ने उतारी नजर
सुरभि चंदना और करण शर्मा की तस्वीरें देख फैंस भी उनकी बलाएं लेते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, "नजर न लगे।"
Credit: instagram
फोटोज को मिले ढेरों लाइक्स
सुरभि चंदना और करण शर्मा की इन फोटोज को अभी तक 99 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।
Credit: instagram
पत्नी संग रोमांस में चूर हुए करण शर्मा
करण शर्मा ने पत्नी सुरभि चंदना संग रोमांस करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्हें यूं खुश देख फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: JHANAK 21 OCTOBER: पिता से होगा झनक का आमना-सामना, प्यार के लिए तड़पेगा अनिरुद्ध