Rahul Sharma
Mar 16, 2023
90 के दशक में अक्षय कुमार और रवीना टंडन का अफेयर काफी चर्चा में था।
Credit: Google-com
रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी सुपरहिट थी। दोनों को लेकर मीडिया में काफी खबरें छपती थीं।
Credit: Google-com
इन दोनों की मोहरा सुपरहिट रही थी। फिल्म में तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त गाना काफी हिट हुआ था।
Credit: Google-com
कुछ वक्त के बाद अक्षय कुमार ने रवीना को धोखा देना शुरू कर दिया, जिस कारण वो टूट गई।
Credit: Google-com
अदाकारा रवीना टंडन अक्षय से अलग होने के बाद रातभर रोती रहती थीं।
Credit: Google-com
रवीना जब बुरे दौर से गुजर रही थी तब सनी देओल उनके साथ शूटिंग कर रहे थे।
Credit: Google-com
रवीना की हालत देखकर सनी देओल खुद पर काबू नहीं रख पाए। उन्हें अक्की पर काफी गुस्सा आ गया।
Credit: Google-com
बताया जाता है कि रवीना के लिए सनी पाजी अक्षय कुमार से भिड़ने वाले थे। उन्होंने फैसला किया था कि अक्षय से लड़ाई करेंगे लेकिन बात टल गई।
Credit: Google-com
अक्षय से अलग होने के कुछ वक्त बाद रवीना ने शादी कर ली। वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं।
Credit: Google-com
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स