गदर 2 के अलावा सनी पाजी के पास हैं ये धांसू फिल्में, कमाएंगे 700 करोड़

Rahul Sharma

Feb 13, 2023

​गदर 2​

बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल जल्द ही गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर वापसी करेंगे। इस मूवी की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है।

Credit: Google/Instagram

​बाप​

फिल्म बाप में 80 के दशक के सभी एक्शन स्टार एक साथ दिखाई देंगे। सनी पाजी के साथ-साथ इसमें संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सुपरस्टार्स हैं।

Credit: Google/Instagram

​जोसेफ रीमेक​

सनी देओल उम्र के इस पड़ाव पर सिर्फ एक्शन फिल्में ही नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने जोसेफ का रीमेक भी साइन किया है, जिसमें वो हटकर किरदार निभाएंगे।

Credit: Google/Instagram

​चीयर्स​

सनी देओल अपने पापा धर्मेंद्र के साथ चीयर्स नाम की एक मूवी बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो फैमिली ड्रामा होगी। हालांकि यह अभी बंद पड़ी हुई है।

Credit: Google/Instagram

You may also like

इमली का होगा तलाक तो काव्या छोड़ेगी Anup...
Inside Pics: करीना-कृति ने सिड-कियारा के...

​अपने 2​

देओल खानदान जल्द ही अपने 2 नाम फिल्म लेकर आएंगे, जिससे वो अपने बेटे करण देओल को बॉलीवुड में दोबारा लॉन्च करेंगे।

Credit: Google/Instagram

​कुछ दिनों पहले आई थी सनी पाजी की चुप​

सनी देओल कुछ दिनों पहले चुप नाम की मूवी लेकर आए थे, जिसकी काफी तारीफ हुई थी। इसमें सनी देओल ने पुलिस ऑफिस का किरदार निभाया था।

Credit: Google/Instagram

​पहली बार होगी बॉबी देओल से भिड़ंत​

सनी देओल और बॉबी देओल लम्बे वक्त से फिल्मों में काम कर रहे हैं लेकिन कभी भी आपस में भिड़े नहीं हैं। हालांकि इस साल वो बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होंगे। सनी देओल की गदर 2 और बॉबी देओल की एनिमल जल्द ही सिनेमाघरों में भिड़ेंगी।

Credit: Google/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इमली का होगा तलाक तो काव्या छोड़ेगी Anupama, 5 TV शो में आ रहे 5 Twist

ऐसी और स्टोरीज देखें