सनी पाजी के पास है 130 करोड़ की संपत्ति, खजाने में शामिल हैं ये महंगी चीजें

TNN Entertainment Desk

Aug 17, 2023

​विले पार्ले का बंगला​

सनी देओल का विले पार्ले में बेहद खूबसूरत बंगला मौजूद है, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है।

Credit: instagram

​महलनुमा घर​

सनी देओल का एक महलनुमा घर मुंबई के पॉश इलाके यानी मालाबार हिल में भी मौजूद है। उस घर की कीमत भी करोड़ों में है।

Credit: instagram

​ओशीवाड़ा अपार्टमेंट​

सनी देओल ओशीवाड़ा में 1000 स्क्वायर फीट में फैले अपार्टमेंट के मालिक हैं। इसकी कुल कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।

Credit: instagram

​लैंड रोवर कार​

सनी देओल लैंड रोवर जैसी महंगी कार के भी मालिक हैं। उनकी लैंड रोवर डिफेंडर 110 की कीमत करीब 2.05 करोड़ रुपये है।

Credit: instagram

You may also like

Gadar 2 की छप्परफाड़ कमाई के ये हैं 5 का...
​सनी पाजी ने इन 7 हीरोइनों संग बॉक्स ऑफि...

​रेंज रोवर कार​

सनी देओल के पास रेंज रोवर जैसी महंगी कार भी मौजूद है। उनकी इस कार की कीमत 2.74 करोड़ रुपये है।

Credit: instagram

​पंजाब और इंग्लैंड में प्रॉपर्टी​

सनी देओल की प्रॉपर्टी पंजाब और इंग्लैंड में भी मौजूद हैं। जहां पंजाब में उनकी पुश्तैनी जमीन है तो वहीं इंग्लैंड में भी प्रॉपर्टी है।

Credit: instagram

​पोर्शे कार​

कार के शौकीन सनी देओल के पास पोर्शे 911 जीटी 3 मौजूद है, जिसकी कीमत 2.99 करोड़ रुपये है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Gadar 2 की छप्परफाड़ कमाई के ये हैं 5 कारण, पानी में बहकर रह गई बाकी फिल्में

ऐसी और स्टोरीज देखें