Aug 2, 2024

अमिताभ की वजह से सनी ने 29 साल पहले पिया बेइज्जती का घूंट... कायम है मनमुटाव

Rahul Sharma

इंसानियत में सनी-बिग बी ने किया था साथ काम

बिग बी और सनी देओल ने फिल्म इंसानियत में साथ काम किया था, जिसके दौरान ही इन दोनों में मनमुटाव हो गया था।

Credit: Instagram/Movies

सनी पाजी को बुरी लगी ये बात

इंसानियत में बिग बी का कैमियो था लेकिन अचानक से उनका रोल बढ़ गया, जो बात सनी पाजी को बहुत बुरी लगी थी।

Credit: Instagram/Movies

चंकी पांडे भी थे फिल्म में

सनी-बिग बी की इंसानियत में चंकी पांडे भी अहम किरदार में थे। हालांकि विवाद केवल सनी पाजी और बिग बी के बीच हुआ था।

Credit: Instagram/Movies

सालों से बच्चन परिवार से दूर रहते हैं सनी

29 साल पहले हुई इस लड़ाई को सनी आज तक नहीं भुला पाए हैं। वो आज तक बच्चन परिवार से दूर रहते हैं।

Credit: Instagram/Movies

बच्चन साहब बुरे दौर में कर रहे थे मल्टीस्टारर मूवीज

80 का दशक खत्म होते-होते बिग बी का करियर ढलान पर आ गया था, जिसके बाद उन्होंने मल्टीस्टारर मूवीज में काम करना शुरू कर दिया था।

Credit: Instagram/Movies

धर्मेंद्र के अच्छे दोस्त हैं बिग बी

अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र के अच्छे दोस्त हैं, इसके बावजूद भी सनी ने बिग बी से करीबियां बनाने की कोशिश नहीं की।

Credit: Instagram/Movies

Thanks For Reading!

Next: Netflix Trending: 'मिसेज एंड मिस्टर माही' ने दी 'सावी' को पटखनी, 'महाराजा' ने किया टॉप