साल 2023 में बॉलीवुड पर राज करेंगे ये स्टार किड्स

माधव शर्मा

Jan 3, 2023

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)

महदीप और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर इस साल करण जौहर की फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।

Credit: Times Now Digital

खुशी कपूर (Khushi Kapoor)

जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर इस साल Archies ने डेब्यू करने वाली हैं।

Credit: Times Now Digital

सुहाना खान (Suhana Khan)

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी Archies से ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।

Credit: Times Now Digital

अगस्तय नंदा (Agastya Nanda)

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा इसी साल Archies से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं।

Credit: Times Now Digital

आसमान भारद्वाज (Aasmaan Bhardwaj)

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज भी इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।

Credit: Times Now Digital

इब्राहम अलि खान (Ibrahim Ali Khan)

सैल अलि खान के बेटे इब्राहम मलयालम हिट फिल्म Hridayam के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।

Credit: Times Now Digital

आर्यन खान (Aaryan Khan)

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक लेखक के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।

Credit: Times Now Digital

जुनैद खान (junaid khan )

आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म महाराजा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'पति' की मेहंदी में पहुंचीं काव्या, Anupama ने दुल्हन की लीं बलाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें