Jan 20, 2023
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एयरपोर्ट के बाहर बिना मेकअप लुक के नजर आई हैं।
Credit: Times-Now-Digital
सुहाना खान का यह लुक काफी सुर्खियों में हैं, सुहाना की यह तस्वीरें जमकर वायरल हो रहा है।
Credit: Times-Now-Digital
सुहाना खान को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोगों को उनका नो मेकअप लुक पसंद नहीं आ रहा है।
Credit: Times-Now-Digital
कैमरा और पैपरजी को देखकर सुहाना खान काफी असहज महसूस करती नजर आई हैं।
Credit: Times-Now-Digital
सुहाना खान का यह एयरपोर्ट लुक फैंस को पसंद नहीं आया है, जिस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
Credit: Times-Now-Digital
सुहाना खान एयरपोर्ट पर काफी जल्दबाजी में नजर आ रही थीं, जिसके बाद फैंस सवाल पूछते नजर आए कि कहां जाने की प्लानिंग है।
Credit: Times-Now-Digital
इसके साथ ही सुहाना अपने फैंस को 'हाय' बोलते भी नजर आई हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!