स्त्री 2 की फीस ने भर दीं श्रद्धा-राजकुमार की जेबें, सरकटा संग मेकर्स ने की कंजूसी​

राजकुमार राव

अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म स्त्री 2 के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। उन्हें इतना रुपये तो मिलना ही चाहिए।

Credit: Movie-Posters

श्रद्धा कपूर

अदाकारा श्रद्धा कपूर को फिल्म स्त्री 2 के लिए 5 करोड़ रुपये मिले हैं। वैसे श्रद्धा को थोड़े और रुपये मिलने चाहिए थे।

Credit: Movie-Posters

अपारशक्ति खुराना

अपारशक्ति खुराना ने भी स्त्री 2 में शानदार अदाकारी की है। उन्हें 70 लाख रुपये मिले हैं।

Credit: Movie-Posters

अभिषेक बनर्जी

कलाकार अभिषेक बनर्जी ने जना के रोल में सबको इम्प्रेस किया है। उन्हें इस मूवी के लिए 55 लाख रुपये मिले हैं।

Credit: Movie-Posters

पंकज त्रिपाठी

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी स्त्री 2 के लिए मोटी फीस ली है। उन्हें मेकर्स ने 3 करोड़ रुपये चुकाए हैं।

Credit: Movie-Posters

तमन्ना भाटिया

ऐसा बताया जा रहा है कि तमन्ना भाटिया के लिए मेकर्स ने आइटम सॉन्ग और स्पेशल कैमियो के लिए 1 करोड़ रुपये दिए हैं।

Credit: Movie-Posters

सुनील कुमार

7 फुट के सुनील कुमार ने स्त्री 2 में सरकटे का किरदार निभाया है। उन्हें मेकर्स ने 10-15 लाख रुपये चुकाए हैं।

Credit: Movie-Posters

अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार ने स्त्री 2 के लिए फ्री में काम किया है। मेकर्स उन्हें इस हॉरर यूनिवर्स में जल्द ही नए विलेन के तौर पर पेश करेंगे।

Credit: Movie-Posters

वरुण धवन

वरुण धवन ने भी स्त्री 2 में फ्री में काम किया है। वरुण धवन जल्द ही भेड़िया 2 में नजर आएंगे।

Credit: Movie-Posters

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पसीने में भीगा बदन, आंखों में आग... 'अल्फा' के लिए शरवरी ने बनाई धांसू बॉडी

ऐसी और स्टोरीज देखें