Dec 29, 2022

2023 में बॉक्स ऑफिस हिलाएंगी ये साउथ फिल्में, देखें लिस्ट

Rahul Sharma

पोन्नियिन सेल्वन 2

डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 ने 2022 में जमकर कमाई की। अगले साल वो इसका दूसरा भाग रिलीज करेंगे, जिसका नाम पोन्नियिन सेल्वन 2 है। ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करेगी।

Credit: Google-com

हरी हरा वीरा मल्लू

पवन कल्याण साउथ के बड़े स्टार हैं, जो अपने स्टाइल के लिए जाने -जाते हैं। उनकी हरी हरा वीरा मल्लू अगले साल मार्च के महीने में रिलीज होगी।

Credit: Google-com

आदिपुरुष

प्रभास की आदिपुरुष 2022 में रिलीज होने वाली थी लेकिन विवादों के चलते यह मूवी अगले साल रिलीज होगी। मेकर्स इसके वीएफएक्स पर दोबारा काम करेंगे। बाहुबली सीरीज के बाद प्रभास बड़े स्टार बन गए हैं, जिस कारण आदिपुरुष से सभी को बहुत सारी उम्मीदें हैं।

Credit: Google-com

थुनिवू

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार अजीत की फिल्म थुनिवू अगले साल जनवरी के महीने में धमाल मचाएगी।

Credit: Google-com

वरिसू

थलापति विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर वरिसू भी अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी। थलापति विजय और रश्मिका पोंगल के मौके पर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

Credit: Google-com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: TV TRP Week 55: अनुपमा ने इमली के इरादों पर फेरा पानी, देखें लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें