Aug 7, 2024

South Gossip Today: जेलर 2 के लिए 60 करोड़ लेंगे नीलसन, देवरा मेकर्स पर लगा चोरी का आरोप

Rahul Sharma

प्रभास ने दिखाई दरियादिली

साउथ स्टार प्रभास ने केरला लैंडस्लाइड रिलीफ फंड में 2 करोड़ रुपये दिए। फैंस प्रभास की जमकर तारीफ कर रही है।

Credit: movie-posters

चैकमेट की रिलीज डेट बढ़ी आगे

साउथ स्टार अनूप मेनन चेकमेट देखने के लिए दर्शकों को थोड़े दिन और इंतजार करना होगा क्योंकि मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है।

Credit: movie-posters

जेलर 2 को डायरेक्ट करने के लिए डायरेक्टर की अनोखी शर्त

रजनीकांत स्टारर जेलर सुपरहिट रही थी। जल्द ही जेलर 2 दर्शकों के सामने होगी, जिसको बनाने के लिए डायरेक्टर ने 60 करोड़ की मांग की है।

Credit: movie-posters

देवरा के मेकर्स पर लगा चोरी का आरोप

कुछ दिनों पहले ही देवरा का दूसरा गाना रिलीज हुआ है, जिस पर श्रीलंकन कम्पोजर ने चोरी का आरोप लगा दिया है।

Credit: movie-posters

बिग बॉस होस्ट नहीं करेंगे कमल हासन

कमल हासन ने कुछ समय के लिए बिग बॉस से किनारा करने का फैसला लिया है। वो कुछ समय के लिए बिग बॉस होस्ट करते दिखाई नहीं देंगे।

Credit: movie-posters

Paalum Pazhavum का नया पोस्टर हुआ रिलीज

मीरा जैस्मिन की नई फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर दर्शकों के सामने आ गया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है।

Credit: movie-posters

चियान विक्रम से मिले ऋषभ शेट्टी

ऋषभ शेट्टी अपने पसंदीदा एक्टर चियान विक्रम से 24 साल बाद मिले। दोनों की ये प्यारी फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।

Credit: movie-posters

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिमाग का दही कर रहे हैं TRP में हिट ये 7 TV शोज, आए दिन दिखा रहे हैं रद्दड़ कहानी

ऐसी और स्टोरीज देखें