बैचलर पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा ने पहनी ऐसी टाइट ड्रेस, फिगर देख फैंस बोले ये तो ....

archana vashisht

Jul 21, 2024

बैचलर पार्टी

शादी से कुछ दिन पहले सोनाक्षी ने अपनी दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी की थी।

Credit: Instagram

पहनी चमकीली ड्रेस

इस पार्टी में सोनाक्षी ने ब्लैक कलर के सितारों वाली ड्रेस पहनी थी।

Credit: Instagram

कमाल का लुक

इस वन पीस ड्रेस में सोनाक्षी का लुक बेहद कमाल लग रहा था। वह सिम्पल सी ड्रेस में भी कहर ढा रही हैं।

Credit: Instagram

हाथ में हीरा नाक में कोका

सोनाक्षी ने अपने हाथों में हीरो की अंगूठी पहनी हुई थी और उनके नाक का कोका शाइन कर रहा था।

Credit: Instagram

फिगर पर गया ध्यान

वहीं सोनाक्षी के फिगर पर फैंस का ध्यान गया और लोग उन्हें कहने लगे कि सोनाक्षी ने काफी वजन कम कर लिया है और वह पतली लग रही हैं।

Credit: Instagram

कैसा लगा ये लुक

सोनाक्षी की बैचलर पार्टी का ये लुक हर पार्टी के लिए बेस्ट है। आपको कैसा लगा ये वन पीस लुक

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: YRKKH 7 Spoiler: रोहित की पत्नी बनेगी रुही, शो के 7 ट्विस्ट उड़ा देंगे होश

ऐसी और स्टोरीज देखें