Feb 16, 2024

2024 में 2000 करोड़ छापेंगे अजय, 10 महीने में आएंगी ये 5 किलर मूवीज

Rahul Sharma

इस साल में 5 फिल्में लाएंगे अजय देवगन

अजय देवगन इस साल दर्शकों के सामने 5 फिल्में लेकर आएंगे। इन फिल्मों को लेकर दर्शखों में शानदार उत्साह है। आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं..

Credit: Movie-Posters

औरों में क्या रखा है

अजय देवगन डायरेक्टर नीरज पांडे के साथ औरों में क्या रखा है नाम की मूवी कर रहे हैं, जो अप्रैल के महीने में रिलीज होगी।

Credit: Movie-Posters

मैदान

अजय देवगन की मैदान काफी समय से अटकी पड़ी है। हालांकि अब मेकर्स ने इसे रिलीज करने का मन बना लिया है।

Credit: Movie-Posters

रेड 2

अजय देवगन की रेड 2 नवम्बर के महीने में रिलीज होगी। इस फिल्म सीरीज की पहली फिल्म सफल रही थी।

Credit: Movie-Posters

शैतान

अजय देवगन की शैतान 8 मार्च के दिन सिनेमाघरों में कदम रखेगी। फिल्म में आर माधवन भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

Credit: Movie-Posters

सिंघम अगेन

अजय देवगन की सिंघम अगेन 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी। इस मूवी की सीधी टक्कर पुष्पा 2 से होगी।

Credit: Movie-Posters

Thanks For Reading!

Next: पत्नियों के जुल्म ने इस सितारों को रुलाए खून के आंसू, जिंदगी हो गई है सूनी-सूनी