Feb 16, 2024
अजय देवगन इस साल दर्शकों के सामने 5 फिल्में लेकर आएंगे। इन फिल्मों को लेकर दर्शखों में शानदार उत्साह है। आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं..
Credit: Movie-Posters
अजय देवगन डायरेक्टर नीरज पांडे के साथ औरों में क्या रखा है नाम की मूवी कर रहे हैं, जो अप्रैल के महीने में रिलीज होगी।
Credit: Movie-Posters
अजय देवगन की मैदान काफी समय से अटकी पड़ी है। हालांकि अब मेकर्स ने इसे रिलीज करने का मन बना लिया है।
Credit: Movie-Posters
अजय देवगन की रेड 2 नवम्बर के महीने में रिलीज होगी। इस फिल्म सीरीज की पहली फिल्म सफल रही थी।
Credit: Movie-Posters
अजय देवगन की शैतान 8 मार्च के दिन सिनेमाघरों में कदम रखेगी। फिल्म में आर माधवन भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
Credit: Movie-Posters
अजय देवगन की सिंघम अगेन 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी। इस मूवी की सीधी टक्कर पुष्पा 2 से होगी।
Credit: Movie-Posters
Thanks For Reading!
Find out More