Jan 17, 2023

BY: Rahul Sharma

सिद्धार्थ ने सड़क पर काटा केक, फैंस संग मनाया बर्थडे

38 साल के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा बीते दिन 38 साल के हो गए। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने धूमधाम से अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया।

Credit: Times-Nows

फैंस लेकर पहुंचे केक

सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस उनका दिल खास बनाने के लिए केक लेकर पहुंचे और जश्न मनाया।

Credit: Times-Nows

खुश हो गए सिद्धार्थ मल्होत्रा

कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा फैंस का इतना सारा प्यार देखकर खुश हो गए।

Credit: Times-Nows

सिद्धार्थ ने फैंस संग काटा केक

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस के साथ केक काटकर अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया।

Credit: Times-Nows

फैंस ने दीं सिद्धार्थ को शुभकामनाएं

सिद्धार्थ शुक्ला का बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए पहुंचे फैंस ने उन्हें जमकर शुभकामनाएं दीं।

Credit: Times-Nows

जल्द ही मिशन मजनू में दिखेंगे सिद्धार्थ

सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही नेटफ्लिक्स की मूवी मिशन मजनू में दिखाई देंगे।

Credit: Times-Nows

ओटीटी स्टार बनकर उभर रहे हैं सिद्धार्थ

सिद्धार्थ मल्होत्रा शेरशाह की वजह से ओटीटी स्टार बनकर उभरे हैं।

Credit: Times-Nows

कियारा ने दी सिद्धार्थ को बधाई

कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ को जन्मदिन की बधाई दी और अपने रिश्ते पर पक्की मुहर लगा दी।

Credit: Times-Nows

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस खूबसूरत बंगले में होगी राहुल-आथिया की शादी, देखें Pics

ऐसी और स्टोरीज देखें