ससुराल पहुंचते ही चमक उठा कियारा का चेहरा, सिड संग दिए पोज

Rahul Sharma

Feb 8, 2023

दुल्हनिया लेकर दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ

कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी दुल्हनिया को लेकर कुछ देर पहले ही दिल्ली पहुंचे हैं।

Credit: Times Now Digital

ससुराल में कदम रखते ही चमक उठा कियारा का चेहरा

अदाकारा कियारा आडवाणी का चेहरा ससुराल पहुंचते ही चमक उठा है। तस्वीरों में कियारा की खुशी साफ-साफ देखी जा सकती है।

Credit: Times Now Digital

लाल रंग के कपड़ों में दिखे सिड-कियारा

सिद्धा्र्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लाल रंग के कपड़ों में मीडिया के सामने आए और दोनों ने जमकर पोज दिए।

Credit: Times Now Digital

फैंस ने उतारी नजर

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फैंस ने जमकर नजर उतारी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Credit: Times Now Digital

एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे कियारा सिद्धार्थ

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। फैंस इनकी जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Credit: Times Now Digital

सिड-कियारा ने मीडिया को बांटी मिठाई

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मीडिया को मिठाई बांटी। मीडिया ने इन दोनों को शादी की बधाई दी।

Credit: Times Now Digital

कुछ ही देर में गृह प्रवेश करेंगी कियारा

अदाकारा कियारा आडवाणी दिल्ली पहुंच चुकी हैं। जल्द ही वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर में अपना पहला कदम रखेंगी।

Credit: Times Now Digital

दिल्ली में होगा सिड-कियारा का पहला रिसेप्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का पहला रिसेप्शन दिल्ली में होगा, जिसमें सिड के परिवारवाले शामिल होंगे।

Credit: Times Now Digital

मुंबई में होगा दूसरा रिसेप्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का दूसरा रिसेप्शन मुंबई में होगा, जिसमें इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अक्षय संग टूटी सगाई पर रवीना ने तोड़ी सालों बाद चुप्पी, बोलीं 'लोगों के तलाक...'