Feb 11, 2023

मायके में कियारा ने सिड से जुड़वाए हाथ, लोग बोले 'जोरू का गुलाम'

Rahul Sharma

कियारा संग मुंबई पहुंचे सिद्धार्थ

जैसलमेर में शादी रचाने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुंबई पहुंच चुके हैं।

Credit: Times-Now

सिड कियारा ने कैमरे के सामने की मस्ती

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मीडिया के कैमरे के सामने मस्ती करते दिखाई दिए। दोनों के क्यूट मूमेंट्स लोगों को काफी पसंद आए।

Credit: Times-Now

लोगों ने सिद्धार्थ को बुलाया जोरू का गुलाम

तस्वीरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी के हाथ जोड़ते दिखाई दे रहे हैं। लोग उन्हें जोरू का गुलाम बुला रहे हैं।

Credit: Times-Now

शादी करते ही सीधे हो गए सिद्धार्थ मल्होत्रा

कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी करते ही सीधे हो गए हैं। उन्होंने जमाने के सामने हाथ जोड़कर यह साबित कर दिया है।

Credit: Times-Now

फैंस को काफी पसंद आ रही है सिड कियारा की जोड़ी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है। लोग इस जोड़ी पर लगातार प्यार बरसा रहे हैं।

Credit: Times-Now

12 तारीख को मुंबई में होगा सिड-कियारा का रिसेप्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का रिसेप्शन 12 तारीख को मुंबई में होगा, जिसमें कई सेलेब पहुंचेंगे।

Credit: Times-Now

ससुराल होकर आ चुकी हैं कियारा

जैसलमेर में शादी रचाने के बाद कियारा आडवाणी दिल्ली गई थीं, जहां उन्होंने यादगार पल ससुरालवालों के साथ गुजारे।

Credit: Times-Now

पीले रंग के सूट में दिखीं कियारा आडवाणी

अदाकारा कियारा आडवाणी पीले रंग के सूट में नजर आईं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Credit: Times-Now

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Bigg Boss 16 Finale: कमाई के मामले में प्रियंका देती हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर

ऐसी और स्टोरीज देखें