Apr 05, 2025

शादी के सालों बाद तलाक लेकर अलग हुए ये 7 TV कपल, ताश के पत्तों की तरह बिखेरी गृहस्थी

ashna malik

​संजीदा शेख-आमिर अली​

संजीदा शेख और आमिर अली ने 2012 में शादी रचाई थी। लेकिन साल 2020 में दोनों की शादी में उतार-चढ़ाव शुरू हो गए। वहीं 2021 में वे अलग हो गए।

Credit: intagram

​रिद्धि डोगरा-राकेश बापट​

रिद्धि डोगरा और राकेश बापट भी शादी के सालों बाद अलग हो गए। दोनों की शादी 2011 में हुई थी, लेकिन उन्होंने 2019 में तलाक ले लिया।

Credit: intagram

​जूही परमार-सचिन श्रॉफ​

जूही परमार और सचिन श्रॉफ की शादी 10 साल बाद अलग हो गए थे। 2008 में दोनों की शादी हुई थी, वहीं 2018 में उन्होंने रास्ते अलग कर लिये।

Credit: intagram

​रिंकू धवन-किरण करमाकर​



​रिंकू धवन और किरण करमाकर की शादी में कुछ ही वक्त बाद अड़चनें आनी शुरू हो गई थीं। वहीं 14 साल बाद वे कानूनी रूप से अलग हो गए।



Credit: intagram

You may also like

Krrish 4 समेत इन फिल्मों से गदर मचाएंगे ...
रूपाली गांगुली संग चट्टान बन खड़े हैं ये ...

​डेलनाज ईरानी-राजीव पॉल​



​डेलनाज ईरानी और राजीव पॉल ने आपसी सहमति से 14 साल की शादी को खत्म करने का फैसला किया था।


Credit: intagram

​श्वेता तिवारी-राजा चौधरी​​



​श्वेता तिवारी और राजा चौधरी ने साल 1998 में शादी रचाई थी। लेकिन 2007 में दोनों ने अपनी राहें हमेशा के लिए जुदा कर लीं।


Credit: intagram

​मुग्धा चापेकर-रविश देसाई​



​मुग्धा चापेकर और रविश देसाई ने शादी के 9 साल बाद तलाक का फैसला किया है। दोनों के फैसले से फैंस को भी झटका लगा है।


Credit: intagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Krrish 4 समेत इन फिल्मों से गदर मचाएंगे ऋतिक रोशन, उड़ जाएगी सलमान-अक्षय की नींद

ऐसी और स्टोरीज देखें